भारत में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया जाएगा। विज्ञान भवन में होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कांत भी उपस्थित होंगे।

इस दौरान रक्षामंत्री सड़क सुरक्षा पर बनी एक फिल्म का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वो वाघा बॉर्डर से कन्याकुमारी तक सुरक्षित गति चुनौती की राष्ट्रीय चैंपियनशिप को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और सड़क सुरक्षा के लिए पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।
राज्य सरकारें, सार्वजनिक उपक्रम और बीमा कंपनियां भी सोमवार को विज्ञान भवन में होने वाले उद्घाटन समारोह के बाद सेमिनार, वॉकथॉन, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं आदि के साथ जागरूकता पैदा करने वाली गतिविधियों में भाग लेंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal