राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी को एक फेसबुक फ्रेंड ने अश्लील मैसेज भेजा। आप भी जानें कि आखिर वह शख्स कौन है ?
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स का नाम और उसके भद्दे मैसेज को सार्वजनिक कर दिया है। मुखर्जी ने फेसबुक पर लिखा की ऐसे लोगों को जवाब देना जरूरी है सिर्फ ब्लॉक करने से नहीं चलेगा काम।
राष्ट्रपति मुखर्जी कि बेटी को भेजे अश्लील मेसेज
शर्मिष्ठा ने फेसबुक पर लिखा है कि ‘पार्थ मंडल नाम का सनकी मुझे अश्लील मेसेज भेज रहा है। पहले मैंने सोचा कि इसे नजरअंदाज कर दूं लेकिन फिर मैंने सोचा कि अगर मैं खामोश रह गई तो वो दूसरे लोगों के साथ भी ऐसा करेगा इसलिए सिर्फ उसे ब्लॉक करना ही काफी नहीं।’
मुखर्जी ने आगे लिखा ‘मैं मानती हूं कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक तौर पर बेनकाब करना चाहिए। मैं उसकी प्रोफाइल और मेसेज पोस्ट कर रही हूं। कृपया आप इस पोस्ट को शेयर करें ताकि ये संदेश जाए कि इस तरह की हरकतों को हल्के में नहीं लिया जाएगा’।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
