रावी के खौफनाक रूप से मंगला पंचायत के ओडरा गांव के लिए बनाया रास्ता बह गया है। इससे यहां पर लोगों को जान जोखिम में डालकर रावी के किनारे से गांव पहुंचना पड़ रहा है। यह रास्ता शीतला पुल से जाता है और रावी तट से होते हुए गांव ओडरा तक पहुंचता है। लेकिन रास्ता बह जाने के चलते अब ग्रामीणों की आवाजाही कठिन हो गई है। जिला मुख्यालय से ओडरा के लिए केवल रावी के किनारे एक ही रास्ता है,
जो कि रावी के जलस्तर बढ़ने के कारण बह गया है। इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणाों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त हरिकेश मीणा से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को स्थिति से अवगत करवाया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त रास्तें को जल्द ठीक किया जाए। इस मौके पर ¨डपल ठाकुर, सत्यप्रसाद, म¨हद्र ¨सह, विजय कुमार, अजय कुमार, अंजू कुमारी, आशा देवी, अच्छरो देवी, सरोज कुमारी, सोनू कुमार, चंचल कुमारी, मनीषा देवी, कैलाशो देवी, ओम प्रकाश ने मांग की है कि जल्द रास्ते की हालत सुधारी जाए। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि रावी के किनारे रास्ता बह गया है। इस बारे में संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि उक्त गांव के पास जाकर आकलन किया जाए तथा रास्ते की उचित व्यवस्था की जाए।