30 जुलाई को राजभवन के सामने लूट और गार्ड की गोली मारकर हत्या रायबरेली के बदमाश ने की थी। शनिवार रात ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि रविवार को उसकी गिरफ्तारी की बात सार्वजनिक की जाएगी। इससे पहले ही दिन में पुलिस ने कृष्णानगर के भोला खेड़ा स्थित न्यू इंद्रपुरी में दबिश दी थी, लेकिन बदमाश वहां से भाग निकला। फुटेज देखकर आरोपित की मां और बहन ने उसकी शिनाख्त की थी। पुलिस ने घर से लूट में इस्तेमाल बाइक, बैग, पिस्टल की मैगजीन और आरोपित के जूते बरामद किए हैं। एडीजी राजीव कृष्णा के मुताबिक आरोपित की तलाश चल रही थी। शिनाख्त होते ही उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एडीजी जोन राजीव कृष्णा, आइजी रेंज सुजीत कुमार पांडेय व एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत अन्य पुलिस अफसरों ने लुटेरे के घर पर पहुंचकर पड़ताल की। उसकी मां और बहन से लंबी पूछताछ की। एसएसपी के मुताबिक लुटेरा विनीत तिवारी मूलरूप से रायबरेली के नगदीपुर अमरनगर का निवासी है। वह रायबरेली कोतवाली में हत्या के मामले में वांछित है। उसके खिलाफ गुरुबख्शगंज थाने में भी युवती के अपहरण की एफआइआर दर्ज है।