राम मंदिर के लिए धन संग्रह अभियान चल रहा है. धन संग्रह के लिए यूपीआई और बार कोड का भी सहारा लिया गया, लेकिन राम मंदिर के लिए धन संग्रह अभियान भी फ्रॉड का शिकार हो गया है.
फ्रॉड को देखते हुए ट्रस्ट ने यूपीआई और बार कोड के जरिए धन संग्रह बंद करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी. चंपत राय शुक्रवार को वाराणसी में थे.
चंपत राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब तक राम मंदिर के लिए 1500 करोड़ रुपये का संग्रह कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि यूपीआई और बारकोड में फर्जीवाड़ा पाए जाने के बाद इसे बंद कर दिया गया है.
बैंकों ने भी स्वीकार कर लिया है कि गड़बड़ हो सकती है. किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए, इसका ध्यान रखते हुए ही यूपीआई और बार कोड के जरिए धन संग्रह बंद कराने का निर्णय लिया गया. किसी न किसी ने गड़बड़ की जरूर है, जिसकी वजह से अकाउंट के जानकारों ने भी इसे बंद कराने को कहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
