योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम भारत की संस्कृति और परंपरा है। हमें कोई राम से अलग नहीं कर सकता। अगर कोई प्रयास करेगा तो जनता उसे जवाब देगी। यही गलती उत्तर प्रदेश के अंदर एक सरकार ने किया था। आज उसका हाल उत्तर प्रदेश में आप देख सकते हैं।
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि श्री राम जो भारतीय नागरिकों के आस्था के प्रतीक हैं। लेकिन टीएमसी को भगवान श्री राम का उदघोष करने आपत्ति क्यों है? यह पूछा जाना चाहिए? राम का विरोध जिसने भी किया उसको जनता के द्वारा हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
