फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान के जरिए प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि भारत के पीएम को इस मामले पर सफाई देनी चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि पीएम के मुंह से आवाज क्यों नहीं निकल रही है? 30 हजार करोड़ रुपये का फ्री गिफ्ट नरेन्द्र मोदी जी ने खुद अनिल अंबानी को दिया है। यह सच्चाई है। 
राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने 30 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी की मदद करने के लिए उन्हें दे दिया। अनिल अंबानी ने कभी जहाज नहीं बनाया, उनकी कंपनी 10 दिन पहले बनी है। एचएएल को हटा दिया, रिलायंस को दे दिया। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि जिस इंसान पर आपका भरोसा है उसने आपको ठगा है, आपका भरोसा तोड़ा है। उन्होंने कहा कि मैं आपकी (पीएम मोदी) कुर्सी बचा रहा हूं। आप सामने आईए, बताइए कि ऐसा नहीं हुआ था। भारत के पीएम को इस मामले पर सफाई देनी चाहिए।
इससे पहले राहुल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा पीएम और अनिल अंबानी ने मिलकर भारतीय सुरक्षाबलों पर एक लाख 30 हजार करोड़ का सर्जिकल स्ट्राइक किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal