मई 2020 तक चार राफेल विमान अंबाला आ जाएंगे. भारतीय वायुसेना अपने बाकी लड़ाकू विमानों को लगातार अपग्रेड कर रही है. जैसे ही ये सारे फाइटर जेट्स अपग्रेड हो जाएंगे हमारी वायुसेना बहुत ताकतवर हो जाएगी. क्योंकि राफेल और सुखोई-30MKI का कॉम्बिनेशन बेहद खतरनाक होगा.
क्योंकि ये दोनों जब उड़ेंगे, तब दुश्मनों के होश उड़ जाएंगे. ये बात कही एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने.
एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि लोग सोचते हैं कि राफेल आने से कैसे ताकत बढ़ेगी. लेकिन हमारे सारे लड़ाकू विमान अपग्रेड हो रहे हैं.
हम राफेल और सुखोई-30 एमकेआई का बेहद खतरनाक लीथल कॉम्बिनेशन बना रहे हैं. इसी तरह चिनूक और अपाचे की ताकत भी हमारे पास है. अवाक्स और फ्लाइंग रीफ्यूलिंग की मात्रा बढ़ा रहे हैं.
वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा कि हमारा सिक्योरिटी सिनेरियो बदल रहा है. एयरफोर्स में लगातार विकास का अभ्यास चल रहा है. हमारी वायुसेना लगातार विकसित हो रही है.
अब उप-महाद्वीपीय जंग बड़ा खतरा है. इससे लड़ना बेहद जरूरी है. यह पारंपरिक युद्ध जैसा नहीं है. टारगेट को ध्वस्त करना जरूरी है. हमारा नुकसान कम हो और कोलेटरल डैमेज कम हो, यही प्रयास रहता है. मई 2020 तक चार राफेल आ जाएंगे. इसके बाद सुखोई-30MKI के साथ इसका कॉम्बिनेशन बहुत खतरनाक होगा.