छोटी छोटी चीजें भी जीवन में बड़ी बाधाओं का कारण बन जाती हैं. लेकिन जानकारी न होने के कारण लोगों को इसका पता ही नहीं चलता है. लोगों को कम ही मालूम होगा कि रसोईघर में जूठे बर्तन छोड़कर सोना दरिद्रता को बुलाना होता है.
जिन घरों में ऐसा होता है वहां धन की कमी हमेशा बनी रहती है. कर्ज बढ़ता है. दिन प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती जाती है. इसलिए सोने से पहले जूठे बर्तनों को साफ करके जरूर रखें. वहीं रसोई घर को भी हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए. क्योंकि साफ सुथरे घर में ही लक्ष्मी का वास रहता है.
कुछ लोगों को घरों में कांटेदार पौधे लगाने का शौक होता है वास्तु के अनुसार ये शुभ नहीं माने जाते हैं, इसीलिए घरों में गुलाब का पौधा भी लगाने को मना किया जाता है. जो लोग घरों में कांटेदार पौधे लगाते हैं उन्हें बाधाएं और रोग घेरे रहते हैं, संतान से भी परेशानी होती है और धंधे और रोजगार में भी संकट की स्थिति रहती है.
शाम को घर में आरती करनी चाहिए इससे सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है. घर के प्रत्येक कोने में सूरज की रोशनी जानी चाहिए. ऐसा नहीं है तो भी परेशानियां होती हैं. ऐसे घरों में पूजा के बाद गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए. घर में किसी प्रकार की गंदगी को जमा नहीं करना चाहिए. वहीं घर के सदस्यों को हमेशा साफ सुथरे कपड़े पहनने चाहिए.