- प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों को हर सम्भव राहत उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित
- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित लोगों की पूरी मदद करने के निर्देश दिए
- उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारियों से समन्वय बनाकर इस आपदा में घायल हुए प्रदेश के लोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए
- उत्तराखण्ड की त्रासदी में दिवंगत व्यक्ति के परिजनांे को सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता व अन्य राहत उपलब्ध कराई जाए
- दिवंगत व्यक्ति के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए परिवार को हर सम्भव सुविधा सुनिश्चित की जाए
- यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रभावित परिवारों को कोई समस्या न हो
लखनऊ: 09 फरवरी, 2021 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि राज्य सरकार जनपद चमोली, उत्तराखण्ड की आपदा से प्रभावित परिवारों के साथ है। प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों को हर सम्भव राहत उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों की पूरी मदद करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारियों से समन्वय बनाकर इस आपदा में घायल हुए प्रदेश के लोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उत्तराखण्ड की त्रासदी में दिवंगत व्यक्ति के परिजनांे को सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता व अन्य राहत उपलब्ध कराई जाए। दिवंगत व्यक्ति के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए परिवार को हर सम्भव सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रभावित परिवारों को कोई समस्या न हो।
———
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal