छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर लगाम नहीं लग रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर 736 करोड़ रुपये की मांग की है।

उन्होंने कहा कि एम्स रायपुर में बेड बढ़ाने और कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक मदद की दरकार है। वहीं, उन्होंने कहा कि इस रुपये की मदद से आईसीयू बेड की क्षमता को 54 से बढ़ाकर 200 किया जाएगा और कोरोना उपचार से संबंधित दवाओं की खरीदारी होगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 52 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, इस जानलेवा बीमारी से राज्य में अब तक 470 से ज्यादा मौतें हुई हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal