राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार 6 अगस्त को जारी अधिसूचना (RPSC Exam 2024 Dates) के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग की संरक्षण अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 7 सितंबर 2025 को किया जाएगा। इसी प्रकार कार्मिक (क-4/2) विभाग की सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 (सिविल इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल एवं कृषि अभियांत्रिकी) के लिए 28 सितंबर 2025 की तिथि निर्धारित की गई है।
RPSC की विभिन्न भर्ति प्रक्रियाओं के लिए आवेदन किए या करने जा रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
आयोग द्वारा मंगलवार, 6 अगस्त को जारी अधिसूचना के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर / उप निदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 17 अगस्त 2025 को किया जाएगा। वहीं, खान एवं भूविज्ञान विभाग की भूवैज्ञानिक प्रतियोगी परीक्षा 2024 तथा सहायक खनि अभियंता प्रतियोगी परीक्षा 2024 दोनों एक ही तारीख 31 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएंगी।
दूसरी तरफ, RPSC की अधिसूचना के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग की संरक्षण अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 7 सितंबर 2025 को किया जाएगा। इसी प्रकार, कार्मिक (क-4/2) विभाग की सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कृषि अभियांत्रिकी) के लिए 28 सितंबर 2025 की तिथि निर्धारित की गई है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाना निर्धारित किया गया है।
RPSC Exam 2024: AEN तथा ASO के लिए अधिसूचनाएं जारी
इससे पहले RPSC ने सिविल और मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल में कुल 1014 असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती (RPSC AEN Recruitment 2024) तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में 43 सहायक सांख्यिकी अधिकारी (RPSC ASO Recruitment 2024) की भर्ती के लिए अधिसूचनाएं इसी सप्ताह के आरंभ में 5 अगस्त को जारी की थीं। इस क्रम में असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती के लिए 14 अगस्त से 12 सितंबर तक और सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन 12 अगस्त से 10 सितंबर तक आयोग स्वीकार किए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal