राजस्थान टेप काण्ड: SOG की दूसरी टीम दिल्ली हुई रवाना

राजस्थान में कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद जांच के लिए अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की दूसरी टीम जांच के लिए दिल्ली भेजी गई है.

SOG की पहली टीम छह दिनों के बाद जयपुर लौट गई है. जाहिर है कथित ऑडियो क्लिप मामले को लेकर SOG ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए समय मांगा था.

SOG ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के दिल्ली निवास पर एक नोटिस भी भेजा था, जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ऑडियो क्लिप की सत्यता बताने को कहा था.

SOG अन्य जिलों में पूछताछ के लिए जिला पुलिस का भी सहयोग ले रही है. राजस्थान के बांसवाड़ा और उदयपुर में चार स्थानीय नेताओं को नोटिस दिया गया है. अब तक बांसवाड़ा के बीजेपी नेता करणी सिंह का बयान दर्ज नहीं किया गया है.

वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को कांग्रेस के बागी विधायक विश्वेन्द्र सिंह और भंवरलाल शर्मा को नोटिस जारी कर ब्यूरो के समक्ष पेश होने को कहा था. ACB ने ऑडियो क्लिप की बातचीत के आधार पर सरकार को अस्थिर करने के षडयंत्र मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.

बता दें, कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी (जिन्होंने तीन ऑडियो टेप पेश किये थे) की शिकायत पर तीन एफआईआर दर्ज की गई थी. दो ऑडियो टेप में विधायक भंवर लाल शर्मा कथित रूप से संजय जैन और गजेन्द्र सिंह नाम के व्यक्तियों से षड्यंत्र और धन के बारे में बातचीत कर रहे हैं.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ऑडियो टेप में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ही हैं जो भंवरलाल शर्मा से बातचीत कर रहे हैं.

तीसरे ऑडियो टेप में दो व्यक्तियों के बीच बातचीत हो रही है लेकिन किसी का नाम नहीं बताया गया है. हालांकि ACB सूत्रों के मुताबिक एक आवाज विश्वेन्द्र सिंह से मिलती जुलती है इसलिये उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है.

वहीं एसओजी ने ऑडियो टेप के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम हैं- मनोज, भरत और संजय.

कांग्रेस पार्टी ने सरकार को अस्थिर करने की कथित षडयंत्र मामले में सचिन पायलट, विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को अशोक गहलोत मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है और विश्वेन्द्र सिंह तथा भंवर लाल शर्मा की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com