राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सवाईमाधोपुर में भाजपा प्रत्याशी किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में रोड शो करने वाले थे। लेकिन किसी कारण उनका ये रोड शो रद्द हो गया। जिसके बाद खुद किरोड़ी लाल मीणा ने समर्थकों में जोश का संचार पैदा करते हुए रोड शो निकाला।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को सवाई माधोपुर पहुंचकर राज्यसभा सांसद एवं सवाई माधोपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में रोड शो करने वाले थे। लेकिन किसी कारण केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द हो गया। जिससे बड़े पैमाने पर की गई तैयारी धरी की धरी रह गई।
मीणा ने समर्थकों में भरा जोश
अमित शाह के दौरे के रद्द होने की सूचना से समर्थकों में भी निराशा का भाव जागृत हुआ। लेकिन मौके पर मौजूद प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया तथा राज्यसभा सांसद एंव भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने समर्थकों में जोश का संचार पैदा करते हुए रोड शो निकाला। पुरानी ट्रक यूनियन से लेकर टोंक बस स्टैंड, बरवाड़ा बस स्टैंड होते हुए रोड शो का समापन अंबेडकर सर्किल पर किया गया। इस दौरान सुरक्षा बतौर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal