राजनाथ को गृह मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने एमएससी की डिग्री हासिल की है। वहीं अगर संपत्ति की बात करें तो उनके पास पांच करोड़ रुपये की संपत्ति है। राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। वह दो बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष रह चुके हैं और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। राजनाथ सिंह को 2014 में भी टॉप चार मंत्रियों में जगह मिली थी। वह 70 के दशक से ही संघ से जुड़े हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का करीबी माना जाता है।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal