राजधानी में रविवार तड़के गोमतीनगर हाइवे पर इनोवा और कंटेनर में भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में इनोवा में सवार डॉक्टर समेत ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मुहम्मदाबाद से आया परिवार दीपावली व छठ पूजन की खरीदारी कर वापस लौट रहा था। उसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। 
ये है पूरा मामला
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इकाना स्टेडियम के पास का है। बताया जा रहा है कि दीपावली व छठ पूजन की खरीदारी करने के लिए मुहम्मदाबाद से शनिवार को डाॅॅ. प्रसाद अपनी पत्नी श्वेता व छोटे बेटे अरनो के साथ यहां आए थे। उधर, बड़ा बेटा आर्यमन कोटा से लखनऊ पहुंचा। परिवार एक साथ खरीदारी कर रविवार को भोर में चार बजे चार पहिया वाहन से मुहम्मदाबाद के लिए निकला। जब वाहन इनोवा UP65AR 9007 गोमती नगर हाइवे पर चढ़ा उसी दौरान फैजाबाद रोड की तरफ से शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जा रहा कंटेनर NL01K8919 के इकाना स्टेडियम के पास पहुंचे ही चालक को झपकी आ गई।
मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ.निरंजन प्रसाद की लखनऊ के गोमतीनगर हाइवे के पास सड़क दुर्घटना में मौत। गंभीर रूप से घायल छोटे पुत्र अरनो का डाॅ. राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में चल रहा इलाज।घटना की जानकारी मिलते ही अधीक्षक डाॅ.उमेश कुमार, डाॅ. इकबाल अंसारी आदि घटनास्थल के लिए रवाना हो गये। शोक में दवा व्यवसायी अपनी दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दिए। घटना से पूरे इलाके में शोक व्याप्त है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal