दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आगमन ने जहां एक तरफ भीषण गर्मी से लाखों लोगों को राहत दी है वहीं, सड़कों पर जलजमाव ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। बहादुर शाह जफर मार्ग और आजादपुर मंडी के बाहर मुख्य मार्ग पर जलजमाव ने मुश्किलें खड़ी कर दी। बारिश के दौरान हुए जलभराव के कारण दो पहिया लोग पैदल जाते दिखे जबकि कार चालक भी परेशान दिखे।

तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों सड़क पर ही नदी बह रही हो। जलभराव में दो पहिया वाहन नहीं चल पाने के कारण लोगों को पैदल चलना पड़ा।

(बहादुर शाह जफर मार्ग पर जलजमावः फोटो- ध्रुव कुमार)
दिल्ली में झमाझम हुई बारिश से आजादपुर मंडी के बाहर मुख्य मार्ग पर भी जलभराव हो गया। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि सड़क पर रिक्शा चालक पैदल ही चलने पर मजबूर हैं।

(आजादपुर मंडी के बाहर मुख्य मार्ग पर जलभरावः फोटो- हरीश)

वहीं आजादपुर मंडी के पास मेट्रो स्टेशन के नीचे भी भारी पानी जमा हो गया। जलभराव के बीच लोग आने-जाने पर मजबूर हुए।
.jpg)
(जलजमाव की वजह से आज़ाद पुर मंडी के पास भीषण जाम लग गया। फोटोः हरीश)

वहीं, सदर बाजार के तेलीवाड़ा,महावीर बाजार, कुतुब रोड में घुटने तक तो कही कमर तक पानी भर गया।

प्रीत विहार जी ब्लाक में बारिश का पानी भर गया। तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे सड़क ही तलाब में समा हो गई हो। (फोटो- पारस कुमार)

वहीं, गणेश नगर के पास अंडरपास में बारिश का पानी भर गया। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। (फोटो- पारस कुमार)

उधर, पूर्वी दिल्ली में भी झमाझम बारिश हुई। घोंडा इलाके में जलजमाव हो गया। इसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

विश्वास नगर के मुख्य मार्ग पर भी पानी भर गया। पानी की वजह से दोपहिया वाहन बंद हो गए।

मानसून की शुरुआती बारिश में सरकारी विभागों के दावे भी धुल गए। बारिश व जलभराव से विकास मार्ग पर भीषण जाम लग गया। (फोटो- संजय कुमार)

हापुड़ में भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में भरे पानी से गुजरते लोग।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal