राहुल गांधी के खिलाफ राजद्रोह की दर्ज शिकायत के मामले में सांसदों और विधायकों के मामलों के लिए विशेष अदालत में सुनवाई की गई. इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को मामले में यदि कोई एफआईआर दर्ज की गई है तो उसकी एक्शन रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने शिकायतकर्ता से भी शिकायत को लेकर सबूत की प्रमाणिकता पूछी है.