कुरुक्षेत्र। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र में 28 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कंपनियों के द्वारा विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे और उनकी योग्यता के मुताबिक रोजगार प्रदान किए जाएंगे। प्रधानाचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार जगमोहन ने कहा कि संस्थान में एक जिला स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 28 जून होगा। इस रोजगार मेले में एलीना आटो इंडस्ट्रीज मोहाली, उम्दा यूटिलिटी प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद, हरियाणा मिल्क फूड लिमिटेड पिहोवा, मैसर्ज गुरु कृपा रेफ्रिजरेशन शाहाबाद, मैसर्ज किसान कृषि यंत्र शाहाबाद, जिंदल सा लिमिटेड गुजरात आदि कंपनियां भाग लेंगी।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों के सभी आईटीआई पास व इस वर्ष में आईटीआई की परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। विभाग की ओर से हरियाणा राज्य के बेरोजगारों को अधिकतम रोजगार देने के लिए इस प्रकार के मेले लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों आईटीआई पास व अन्य बेरोजगार युवाओं से कहा कि वे इस रोजगार मेले में भाग लेकर अपना भविष्य सुरक्षित करें।