रवींद्र रैना कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रैना ने सोशल मीडिया के जरिए स्वयं इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उमर सुल्तान और उनके पिता की हत्या के बाद मैं पांच दिन कश्मीर में रहा। आज मुझे हल्का बुखार था। मैंने टेस्ट करवाया तो कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

रवींद्र रैना के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। बता दें कि रविवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, राम माधव, अविनाश राय खन्ना और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना वसीम बारी के घर गए थे। इस दौरान सभी ने दिवंगत भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई को श्रृद्धांजलि दी थी।

कश्मीर संभाग में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। जम्मू-कश्मीर के एक केपीएस अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद श्रीनगर पुलिस मुख्यालय को सील कर दिया गया।

दूसरी ओर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर एक सीआरपीएफ जवान समेत आठ और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। 55 वर्षीय जवान कुलगाम में तैनात था। वहीं 314 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें जम्मू संभाग से 89 और कश्मीर से 225 मामले शामिल हैं। इसके अलावा 116 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए। इसमें जम्मू संभाग से 53 और कश्मीर से 63 मामले शामिल हैं।

जिला जम्मू में सोमवार को 25 संक्रमित मामले सामने आए। श्रीनगर में सबसे अधिक 101 संक्रमित मामले सामने आए। इसी तरह बारामुला में 6, कुलगाम में 21, शोपियां में 16, अनंतनाग में 14, कुपवाड़ा में 30, पुलवामा में 6, बड़गाम में 11, बांदीपोरा में 20, उधमपुर में 1, कठुआ में 16, रामबन में 9, सांबा में 24, पुंछ में 4, डोडा में 6 और किश्तवाड़ में 4 मामले शामिल हैं।

जम्मू कश्मीर में सोमवार को 2234 कोरोना के संदिग्ध लोगों को निगरानी में लिया गया। अब तक कोरोना संक्रमण, उनके संपर्क और विदेश यात्रा से जुड़े मामलों में 315386 लोगों को निगरानी में लिया जा चुका है।

इसमें 38643 लोगों को घर पर क्वारंटीन, 4545 को अस्पताल में आइसोलेशन, 25 को अस्पताल में क्वारंटीन, 45093 को घर पर सर्विलांस लिया गया है। इसमें 226893 लोगों ने सर्विलांस अवधि को पूरा कर लिया है।

अब तक 459703 सैंपल में से 448876 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 10827 संक्रमित मामलों में 4545 सक्रिय हैं।

जिसमें 789 जम्मू संभाग और 3756 कश्मीर संभाग से हैं। अब तक जम्मू संभाग से 1526 और कश्मीर संभाग से 4569 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com