कोरोना वायरस के मामलों में पिछले दो दिनों से हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है। रविवार को देश में कोरोना के 18,645 नए दैनिक मामले सामने आए, जिसके बाद कुल कोरोना मामलों की संख्या 1.04 करोड़ के पार चली गई है। बता दें कि बीते दिन पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,222 मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 201 लोगों की मौत हुई है। अब देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या डेढ़ लाख के पार चली गई है। 18,645 नए दैनिक मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,04,50,284 हो गई है।
इसके अलावा रविवार को पिछले 24 घंटे में 19,299 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब कोविड-19 से रिकवर मरीजों की कुल संख्या 1,00,75,950 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 2,23,335 मरीज ऐसे हैं, जिनका इस समय अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
शनिवार से मामलों की तुलना करें तो शनिवार को कोरोना के 18,222 मामले एक दिन में सामने आए थे, जबकि 228 लोगों ने कोरोना के सामने हार मानी थी और अपना दम तोड़ा था।
आईसीएमआर के मुताबिक नौ जनवरी तक 18,10,96,622 सैंपल का टेस्ट कर लिया गया है, जिसमें से नौ जनवरी यानि शनिवार को 8,43,307 सैंपल टेस्ट किए गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal