हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को फोन पर धमकी देने के मामले में आरोपित युवक को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पिछले साल 17 दिसंबर को हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को फोन पर अज्ञात नंबर से मोबाइल पर धमकी दे दी। तहरीर के बाद मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने इस मामले में धारा 504,506 153ए आइपीसी के तहत अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कॉल डिटेल के आधार पर आरोपित युवक के हरियाणा का होने की पुष्टिï हुई। यह भी पता चला कि बीते एक जनवरी को युवक ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के एसएसपी के पेशकार को भी धमकी दी थी। जिसके चलते आरोपित जिला कारागार बलरामपुर यूपी में सजा काट रहा था।
पुलिस ने बी वारंट की प्रक्रिया पूरी कर सोमवार को आरोपित मनीष वर्मा पुत्र अशोक कुमार वर्मा निवासी 138 गली नंबर तीन मोहन नगर पलवल हरियाणा को नैनीताल कोर्ट में पेश किया। जांच अधिकारी दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि कोर्ट ने आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले का पटाक्षेप होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal