शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ की छात्रा को जमानत मिल गई है. चिन्मयानंद की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में 16 नवम्बर से फैसला सुरक्षित है. 20 सिंतबर को चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 25 सितंबर को विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने पीड़ित लड़की को रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पीड़ित लड़की ने जमानत याचिका दाखिल की थी.

चिन्मयानंद के ही कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या और उनकी पूर्व शिष्या द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के एक अन्य मामले की सुनवाई भी कोर्ट 13 दिसंबर को करेगा. यह मामला 2012 में शाहजहांपुर सदर कोतवाली में दर्ज किया गया था. पीड़िता के वकील मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अक्टूबर 2012 में आरोप पत्र दाखिल होने के बावजूद मामला लंबित था.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
