योनो एप से शॉपिंग करने पर मिलेगा भारी डिस्काउंट व कैशबैक, जानिए कब तक है मौका

देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने यूनिक शॉपिंग कार्निवल योनो सुपर सेविंग डेज (YONO Super Saving Days) के दूसरे संस्करण की लॉन्चिंज की घोषणा कर दी है। चार मार्च से शुरू होने जा रहा यह चार दिवसीय शॉपिंग कार्निवल 7 मार्च तक चलेगा। इस कार्निवल में एसबीआई बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म योनो के यूजर्स के लिए आकर्षक डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर होंगे।

एसबीआई द्वारा योनो सुपर सेविंग डेज सेल योनो यूजर्स और मर्चेंट पार्टनर्स की जबर्दस्त प्रतिक्रिया के चलते लगातार दूसरे महीने लायी गई है। इस शॉपिंग कार्निवल के पहले संस्करण 4 से 7 फरवरी, 2021 के दौरान ट्रांजेक्शन वॉल्यूम में भारी उछाल देखने को मिला था।

चार मार्च से शुरू हो रहे दूसरे संस्करण में यात्रा, आतिथ्य, स्वास्थ्य, परिधानों और ऑनलाइन शॉपिंग सहित प्रमुख श्रेणियों में बेहद आकर्षक ऑफर देखने को मिलेंगे। इस शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान अपने 36 मिलियन से अधिक यूजर्स को शानदार खरीदारी का मौका देने के लिए, योनो ने Amazon, Apollo 24I7, EaseMyTrip, OYO, Vedantu और Raymond सहित कुछ टॉप मर्चेंट्स के साथ भागीदारी की है।

योनो सुपर सेविंग डेज के इस मार्च 2021 संस्करण में ग्राहक होटल बुकिंग, फ़्लाइट बुकिंग और परिधानों, स्वास्थ्य श्रेणियों पर 50 फीसद तक छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अमेजन पर अतिरिक्त 7.5 फीसद असीमित कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com