योगी सरकार ने शिक्षको लेकर किया बड़ा फैसला अब एक ही बोर्ड करेगा…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ के लोकभवन में हुई बैठक में 4210 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट पारित करने व प्रदेश में शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन सहित कई अहम फैसले लिए गए।

कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। उच्च, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों का चयन इसी आयोग के माध्यम से किया जाएगा। इसका मुख्यालय प्रयागराज में होगा। आयोग में एक अध्यक्ष व सात सदस्य होंगे।

इसके अलावा कैबिनेट ने 4210 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी।

कैबिनेट के अन्य फैसले:

उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम की विभिन्न योजनाओं के संचालन, प्रक्रिया पर दी जाने वाली वित्तीय सहायता को मंजूरी।
जेम पोर्टल के माध्यम से मैन पावर आउटसोर्स करने पर मंजूरी।
रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी मोहन सिंह के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही पर सहमति।

लोक निर्माण विभाग द्वारा विकास खंडों को टू लेन मार्ग से जोड़ने की योजना के तहत सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव पास।
ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रूट पर रेल उपरिगामी पुलों का निर्माण पर मंजूरी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com