उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ी फेरबदल की है. यूपी में 12 भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है. विश्वजीत महापात्रा को डीजी विशेष जांच बनाया गया है, वहीं सुनील कुमार गुप्ता को एडीजी टेलीकॉम की जिम्मेदारी दी गई है.

रवि जोसेफ को जीएसओ डीजीपी बनाया गया है, वहीं ज्योति नारायण को आईजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. एन रविंद्र को डीजी प्रोविजनिं एवं बजट, विजय प्रकाश को आईजी फायर सर्विस, धर्मवीर को आईजी होमगार्ड लखनऊ और शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक रामपुर बनया गया है.
एन रविंद्र को DG प्रोविजनिंग एवं बजट बनाया गया है. संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय प्रयागराज बनाया गया है. मनोज कुमार सोनकर को सेनानायक आठवीं बटालियन पीएसी मेरठ बनाया गाय है.
सूर्यकांत त्रिपाठी को सेना नायक 44वीं बटालियन पीएसी मेरठ बनाया गया है. अशोक कुमार सिंह को एडीजी ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal