बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका पर आज (शुक्रवार) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई. सरकार की ओर से बताया गया कि सरकारी वकील बदले गए हैं और वकालतनामा दाखिल नहीं हो पाया, इसलिए दो हफ्ते सुनवाई टाली जाए. अब दो हफ्ते बाद सुनवाई होगी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने याचिका लगाई थी. जिसपर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई. इस याचिका में अफशां ने पति की ‘सुरक्षा’ सुनिश्चित करने और उसके खिलाफ निष्पक्ष रूप से मुकदमा चलाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है.
अफशां अंसारी की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि उत्तर प्रदेश में मुख्तार की जान को गंभीर खतरा है. याचिका के अनुसार, अंसारी पर ऐसे राजनीतिक शत्रुओं द्वारा कई बार हमले का प्रयास किया जा चुका है, जो सत्ताधारी राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से अब यूपी की बांदा जेल लाया गया.
मालूम हो कि बीते दिनों ही बाहुबली मुख्तार अंसारी पंजाब से यूपी की बांदा जेल लाया गया. मुख्तार की सुरक्षा पर यूपी के जेल मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि सीसीटीवी निगरानी के साथ जेल मैनुअल का ध्यान रखा जा रहा है.
अंसारी पर हत्या से लेकर उगाही तक के संगीन इल्जाम है. इनमें बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का मामला भी था, जिसमें वो बरी हो गया था. इस मामले की जांच सीबीआई ने भी की थी.