लखनऊ: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इससे पहले, पिछले हफ्ते बुधवार को भी 20 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतर किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार ने 41 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। 
उल्लेखनीय है कि नए बदलाव में डॉ प्रभात कुमार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा का अध्यक्ष बनाया गया है. सत्येंद्र सिंह को प्रतीक्षा सूची में डाला गया है.विशेष सचिव सिचाई एवं जल संसाधन विभाग योगेश कुमार शुक्ल को लखनऊ में विशेष सचिव के साथ राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया है. वहीं कानपुर देहात के जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह लखनऊ में अपर आयुक्त बनाए गए है. राकेश कुमार सिंह अब कानुपर देहात के नए डीएम होंगे. वहीं नरेंद्र शंकर पांडे जालौन के नए जिलाधिकारी बने है. वे वित्त विभाग में विशेष सचिव थे. जबकि वाराणसी में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को विशेष सचिव, सिचाईं एवं जल संसाधन विभाग बनाया गया है.
अभी अभी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का लड़की के साथ सेक्स विडियो वायरल, पूरे देश में मचा हड़कंप
आपको जानकारी दे दें कि जिन मंडलों के आयुक्त बदले हैं उसमें लखनऊ, इलाहाबाद, आगरा, झांसी, चित्रकूट, देवीपाटन, बरेली और मेरठ शामिल हैं. गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कानपुर देहात, जालौन, शाहजहांपुर, मिर्जापुर के जिलाधिकारी भी तब्दील किए गए हैं. इलाहाबाद के मंडलायुक्त राजन शुक्ला को नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग में प्रमुख सचिव पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं आगरा के मंडलायुक्त आईएएस अधिकारी चंद्रकांत अब लखनऊ में राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव बनाए गए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal