Lucknow: लखनऊ में इस बार ईद उल जुहा पर ऊंट की कुर्बानी नहीं होगी । जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए ऊंट की कुर्बानी पर बैन लगा दिया है । प्रशासन का कहना है कि ऊंट ‘निषिद्ध जानवर’है, इसलिए इसकी कुर्बानी नहीं की जा सकती।
इजरायल ने कहा-भारत का है पूरा कश्मीर, अब भारत को वापस दिलाकर रहेंगे…चाहे उसके लिए अब
डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा है कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ऊंट की खरीद और ब्रिकी पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। राजधानी में कुर्बानी के लिए एक भी ऊंट की खरीद या ब्रिकी ना की जा सके।
डीएम ने ने सुरक्षा एजेंसियों को राजस्थान से ऊंट खरीदकर यहां बेचने वालों पर भी कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि वो किसी भी हाल में दूसरे राज्य के ऊंट यहां लाकर ना बेच सके।
डीएम कौशल राज ने कहा कि ईद-उल-जुहा पर ऊंटों की कुर्बानी दी जाए ऐसा लऊनऊ का इतिहास नहीं रहा है और ना ही जिला प्रशासन के रिकॉर्ड में ऊंट की कुर्बानी का रिकॉर्ड है । इसीलिए यहां सुनिश्चित किया जाना चाहिए की इस प्रकार गतिविधियां जिले की सीमाओं के अंदर ना की जाएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal