Thursday , 21 September 2023

ये है हनुमानजी का गुप्त मंत्र, इसके जपने से देते हैं सपने में दर्शन

Loading...

download (7)जीवन में विभिन्न प्रकार की गृहबाधाओं के निदान, सुख, सम्पदा प्राप्ति, अकाल मृत्यु निवारण व आत्मिक शांति के लिए सायंकाल गोधूलि बेला को छोड़कर आराधकों को मंगलवार या शनिवार से भगवान श्रीराम व हनुमानजी का ध्यान करते हुए निम्न मंत्र का 21 बार जाप करना चाहिए-

भर्जनं भव बीजानाम 

अर्जनं सुख सम्पदाम्।

तर्जनं यम दूतानाम् राम रामेति गर्जनम्।

आपदाम् प हरतारं दातारं सुख सम्पदाम्।

Loading...

लोकाभिरामं श्रीरामम् 

भूयो भूयो नमाम्यहम्।।

मंगलवार या शनिवार को हनुमानजी का ध्यान व जप कम से कम 40 दिन तक घी का अखंड दीप जलाकर करना चाहिए। 

साधना से पांच दिन पूर्व तक न शराब पीएं और न ही मांस खाएं। हो सके तो प्याज व लहसुन से भी परहेज करें। साधक को स्वप्न में बंदर, लाल वस्त्र, लंगूर व काले नाग का दिखना उनकी मनोकामना की सफलता का द्योतक है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com