परम तेजस्वी दिव्य सूर्य भगवान का पूजन प्रतिदिन करना चाहिए, लेकिन अगर आप इन नामों का जाप हर रोज नहीं कर पा रहे हैं तो विशेष अवसरों पर उनके यह 12 नाम अवश्य पढ़ें. जी हाँ, आप सभी को बता दें कि भगवान सूर्य सभी की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं और अगर उनके इन 12 नामों का जाप किया जाए तो यह शुभ फल देता है.

कहते हैं अगर किसी को भगवान सूर्य से मनचाहा वरदान चाहिए तो उन्हें रोज सुबह भगवान को जल चढ़ाते हुए इन 12 नामों का जाप करना चाहिए क्योंकि इससे लाभ होता है. इसी के साथ अगर यह जाप रविवार को किया जाए तो मुख्य लाभ होता है. कहते हैं रविवार का दिन सूर्य देव के पूजन और आराधना को समर्पित है, लेकिन आप खरमास में हर तरह के शुभ फल पाना चाहते हैं तो इन दिनों भगवान सूर्य के इन नामों का स्मरण अवश्य करें. आइए जानते हैं वह नाम.
आज इन राशियों के सितारे की चमकेगी किस्मत, हो जायेगें मालामाल…
भगवान सूर्यदेव के 12 नाम
* ॐ सूर्याय नम:
* ॐ भास्कराय नम:
* ॐ रवये नम:
* ॐ मित्राय नम:
* ॐ भानवे नम:
* ॐ खगय नम:
* ॐ पुष्णे नम:
* ॐ मारिचाये नम:
* ॐ आदित्याय नम:
* ॐ सावित्रे नम:
* ॐ आर्काय नम:
* ॐ हिरण्यगर्भाय नम:
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal