यूपी एटीएस ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को फोन कर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन और डबल फाटक को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. एटीएस के अनुसार, बीते दिनों मुरादाबाद कंट्रोल रूम में एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन और डबल फाटक पर बम होने की सूचना दी. उसने पुलिस को बताया कि वह बम उसने खुद वहां रखे हैं.

बम की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे स्टेशन की तलाशी ली गई. बम स्क्वॉड को मौके पर बुला लिया गया. वक्त बीतता गया. कहीं कोई अनहोनी की सूचना न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.
पुलिस ने इस धमकी को एटीएस के साथ साझा किया. एटीएस ने गुरुवार रात मुरादाबाद पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी. जिसके बाद शुक्रवार सुबह एटीएस ने ग्राउंड सर्विलांस और इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी का नाम राहुल (20) है. वह मुरादाबाद के अभनपुर नरौली थाना गड़ी का रहने वाला है. एटीएस ने आरोपी के पास से वह नंबर और फोन बरामद कर लिया है, जिससे उसने पुलिस को फोन कर धमकी दी थी. इस मामले में थाना कटघर मुरादाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal