सीएम योगी ने डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया। संस्कृति मंत्रालय की ओर से दो साल तक ‘125वीं जयंती स्मृति वर्ष’ मनाया जाएगा।
राजधानी लखनऊ में रविवार को प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती श्रद्धा, गौरव व प्रेरणा के भावों के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल पहुंचकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया।
यह भी पढ़े – 6 जुलाई 2025 का राशिफल
बताते चलें कि संस्कृति मंत्रालय की ओर से 06 जुलाई 2025 से 06 जुलाई 2027 तक ‘125वीं जयंती स्मृति वर्ष’ के तहत प्रदेश भर में दो वर्षीय विशेष आयोजनों की शृंखला चलाई जाएगी। इसका शुभारंभ रविवार से किया गया। इन आयोजनों के माध्यम से युवापीढ़ी को डॉ. मुखर्जी के आदर्शों, उनके जीवन और भारत की अखंडता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से अवगत कराया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal