यूपी में बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में विधानसभा घेरने पहुंचे भाजपाइयों और पुलिस के बीच जबरदस्त घमासान हुआ। भारी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों को संभालने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया जिसमें पुलिसवाले भी घायल हुए।
यूपी में भाजपा और पुलिस के बीच पथराव
प्रदर्शन के लिए बुधवार को भारी संख्या में सांसद, विधायक और कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बेरीकेडिंग लगा रखी थी। हंगामा कर रहे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बैरीकेडिंग तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठियां पटकीं।
इस बीच प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार भी की।
हमले में घायल हुए कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा विधायक।