उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तीन महीने के बच्चे मे कोरोना वायरस मिले हैं। संभवत: यह देश में सबसे कम उम्र में कोरोना संक्रमण का मामला है। डीएम बस्ती आशुतोष निरंजन ने बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चे के माता-पिता का सैंपल भी भेजा गया था, अभी रिपोर्ट नहीं मिली। इस बच्चे का परिवार बस्ती में पहले मिले कोरोना पॉजिटिव परिवार का पड़ोसी है।

रविवार को मिले थे चार पॉजिटिव केस :
बस्ती में कोरोना वायरस के चार और पॉजिटिव केस रविवार को मिले थे। यह सभी कोरोना पॉजिटिव मृतक हसनैन अली के मौसेरे व ममेरे भाई-बहन हैं। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के बाद कोरोना मामलों के नोडल ऑफिसर एसीएमओ डॉ फकरेयार हुसैन ने यह जानकारी दी थी। अब तक हसनैन और उसके परिवार से संबंधित कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन चारों भाई बहनों को मेडिकल कॉलेज बस्ती के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। हसनैन की फैमिली से लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब यह मांग उठने लगी है कि तुरकहिया मोहल्ले के सभी लोगों का सैंपल करा दिया जाए। हालांकि जिला प्रशासन पर इस बात के लिए भी उंगलियां उठ रही हैं कि हसनैन के करीबी रिश्तेदारों तक को खोजने में 10 दिन से अधिक का समय लग गया। बावजूद अभी तक उनके हाथ सभी तक नहीं पहुंच पाए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal