यूपी में ठंड की दस्तक तेज: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम अब बदलने लगा है। पहले जहां सिर्फ सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो रही थी, वहीं अब शाम होते ही ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिससे लोगों को स्पष्ट रूप से सर्दी का अहसास हो रहा है। लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली, कानपुर, हरदोई, वाराणसी और बाराबंकी समेत कई जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। आने वाले दिनों में यह पारा और नीचे जाने की संभावना है। लोगों ने अब हल्के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है और बाजार में गरम कपड़ों की मांग भी बढ़ने लगी है।

क्यों बढ़ रही है ठंड?
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, पंजाब के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस समय पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहीं से पछुआ (पश्चिमी) हवाएं उत्तर प्रदेश की ओर आ रही हैं, जिससे ठंड का असर बढ़ रहा है। पिछले 2–3 दिनों में तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

आगे मौसम कैसा रहेगा?
अगले एक हफ्ते तक मौसम में ठंडक का असर बना रहेगा। रात और सुबह के तापमान में 3–4 डिग्री तक और गिरावट संभव है। दिन में धूप निकलने की वजह से दोपहर में थोड़ी राहत मिलेगी। यानी मौसम सुबह और रात ठंडा, और दिन में हल्का गर्म रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com