यूपी में जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट

यूपी में मौसम अब पूरी तरह से करवट ले चुकी है। पूरे प्रदेश में सुबह-शाम अब ठीक-ठाक ठंड पढ़ने लगी है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार कड़ाके की ठंड का अनुमान लगाया गया है।|

मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार, 14 नवंबर को सुबह यूपी के ज्यादातर इलाकों में ठंड के साथ हल्का कोहरा भी देखने को मिला। इसी तरह से तीन दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी।

इन जिलों में दिखा घना कोहरा
गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कानपुर, इटावा, कन्नौज, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, जालौन, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, महराजगंज, बहराइच, रामपुर, बरेली और गाजीपुर इन सभी जिलों में 14 नवंबर की सुबह भारी कोहरा देखने को मिला है।

जानिए 15 नंवबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो कल यानी कि 15 नवंबर को मौसम शुष्क रहेगा. जबकि, 16 नवंबर से बदलते मौसम और गिरते तापमान में कुछ दिनों के लिए ठहराव के आसार है। इस दौरान प्रदेश में किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com