उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। गुरुवार को रिकॉर्डतोड़ मरीज मिले। जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा नौ हजार पार हो गया। यूपी में अब संक्रमितों की संख्या 9301 हो गई है। वहीं, 5446 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके अलावा प्रदेश में 245 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं सुजातगंज निवासी महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। यह कानपुर में कोरोना से 14वीं मौत है। शहर में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 492 पहुंच गया है।
यूपी के बुलंदशहर जिले में तीन और कोरोना संक्रमित मिले हैं, गुलावठी निवासी दो बहनें और 102 एम्बुलेंस के ड्राइवर में कोरोना की पुष्टि हुई है। बुलंदशहर में अब संक्रमितों की संख्या 166 हो गई है। हालांकि 101 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की मौत हो चुकी है। वहीं 61 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सिद्धार्थनगर जिले के सदर और डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है। मामले की पुष्टि सीएमओ डॉक्टर सीमा राय ने की है।
एटा के जिला अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है। बनगांव निवासी एक युवक एसडीएम जलेसर का चालक था, वो शुगर की बीमारी से ग्रसित था।
गुरुवार शाम उसे क्वारंटीन किया गया था। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। हालत बिगड़ने पर शुक्रवार सुबह उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कोरोना जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है।
गोरखपुर के दिव्य नगर के दो सगे भाई गुरुवार की रात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों अपनी मां का इलाज कराने मुंबई गए थे। उनकी कोरोना जांच संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई), लखनऊ में हुई है। इसके बाद से गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 122 हो गई है। 29 ठीक होकर घर जा चुके हैं।
सात की मौत हो चुकी है। 86 का इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि दोनों युवक सगे भाई हैं। इनकी उम्र 35 व 38 वर्ष है।
यूपी के रामपुर जिले में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं। इन आठ लोगों में 2 दिल्ली से,एक तमिलनाडु से, एक गुरुग्राम से और एक बंगलुरु से आए हैं।
साथ ही जिले में 7 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 193 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 158 ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 35 हैं।