यूपी में कोरोना मरीजो की संख्या 8408 पहुची

यूपी में अब तक कुल 8408 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5030 ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 3109 एक्टिव कोविड पॉजिटिव मरिजों का इलाज जारी है। सोमवार को प्रदेश में 296 नए पॉजिटिव मामले सामने आए।

वहीं पांच मरीजों की मौत हो गई। इन सब के साथ ही तीन चरणों में प्रदेश को अनलॉक करने का प्रयास जारी है। लॉकडाउन के नियमों में तमाम राहतें दी गई हैं, लेकिन लोगों से सावधानियां बरतने की भी अपील की जा रही है।

मंगलवार को कन्नौज जिले में 12 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हंड़कंप मच गया है। यह अभी तक एक दिन में मिले सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं।

11 मरीज छिबरामऊ क्षेत्र के हैं। इसमें 10 एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिले में अब तक 72 केस मिल चुके हैं। जिनमें 47 एक्टिव और 25 ठीक हो चुके हैं। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

फर्रुखाबाद में एक और मरीज फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार को कोरोना का एक और मरीज बढ़ गया। 40 वर्षीय कोरोना संक्रमित ग्राम सकवाई ब्लॉक मोहम्मदाबाद का निवासी है।

वह गाजियाबाद से लौटा था। युवक को कोविड-19 एल 1 अस्पताल सीएचसी बरौन में भर्ती किया गया है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है। इसमें से 19 मरीज ठीक हो चुके हैं।

रामपुर में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं। 29 और 30 मई को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को मिली, जिसमें पांच लोगों को संक्रमित पाया गया है।

इनमें से तीन मुंबई से और एक व्यक्ति दुबई से लौटा है। वहीं एक व्यक्ति की रैंडम सैंपलिंग की गई थी। जिले में अबतक 28 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं अब सक्रिय मामलों की संख्या 45 हो गई है।

मथुरा जनपद में छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें सदर थाने के एक दरोगा और एक सिपाही शामिल हैं। मथुरा में अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 83 हो गई है।

सिद्धार्थनगर में मंगलवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह जिले के अलग-अलग तहसील क्षेत्र में होम क्वारंटीन किए गए थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। प्रशासन ने संतकबीरनगर और लखनऊ के पीजीआई में इलाज करवा रहे पांच लोगों को भी जिले के कोरोना पॉजिटिव लोगों में शामिल किया है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. सीमा राय ने की है।

बस्ती जिले में मंगलवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह सभी प्रवासी हैं, जो अलग-अलग क्वारंटीन सेंटरों में रखे गए थे। अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 196 हो गई है। इसकी पुष्टि प्रभारी सीएमओ डॉक्टर फख्ररे यार हुसैन ने की थी।

लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद मंगलवार को भी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में भक्तों की भीड़ लगी। महीनों बाद गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में भक्त इकट्ठे हुए।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com