यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी डेढ़ साल का वक्त बाकी हो, लेकिन बीजेपी ने अपनी तैयारी पूरी तरह से शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अपनी टीम का गठन कर लिया है. स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी संगठन के जरिए सामाजिक, राजनीतिक और क्षेत्रीय समीकरण साधने की कवायद की है. बीजेपी ने संगठन में अगड़ी जातीय से लेकर ओबीसी और दलित समुदाय के नेताओं को अच्छी खासी जगह दी है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपनी टीम में 16 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 प्रदेश महामंत्री, 16 मंत्री और दो कोषाध्यक्ष बनाया है. प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को एक बार फिर से संगठन में जगह दी गई है.

योगी सरकार में मंत्री स्वति सिंह के पति दयाशंकर सिंह की भी संगठन में वापसी हुई है, उन्हें भी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. मायावती पर टिप्पणी करने के लिए पार्टी के पद से हटा दिया गया था. बाराबंकी से सांसद रहीं प्रियंका रावत का 2019 में टिकट काट दिया गया था, लेकिन अब उन्हें संगठन में शामिल किया गया.

उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन में उपाध्यक्ष के तौर पर पंकज सिंह, दयाशंकर सिंह, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, लक्ष्मण आचार्य, कान्ता कर्दम, सुरेंद्र नागर, सलिल बिश्नोई, सुरेंद्र नागर, सतपाल सैनी, पदमसेन चौधरी, नीलम सोनकर,कमलावती सिंह, प्रकाश पाल,संतोष सिंह, देवेन्द्र चौधरी, ब्रजबहादुर उपाध्याय, सुनीता दयाल हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com