यूपी: पीसीएस प्री परीक्षा में गड़बड़ी पर मिलेगा एआई अलर्ट, मुख्य सचिव के सख्त निर्देश

यूपी के सभी जिलों में 12 अक्तूबर को पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित होनी है। इसको लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके सभी अधिकारियों को पारदर्शी और नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक न हो और समय पर केंद्र पहुंचे। गड़बड़ी पर एआई अलर्ट मिलेगा।

राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्य सचिव एसपी गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसमें पीसीएस प्री व सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा को पारदर्शी व नकलविहीन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर को होने वाली परीक्षा में किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी के प्रयास पर एआई आधारित अलर्ट लोक सेवा आयोग मुख्यालय को मिल जाएगा। इससे गड़बड़ी आसानी से रोकी जा सकेगी।

उन्होंने अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन व लाइव सीसीटीवी निगरानी के निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनाने के भी निर्देश दिए। कहा, सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। डीएम व्यक्तिगत निगरानी में परीक्षा केंद्रों पर आयोग के मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील होने चाहिए।

रेलवे और रोडवेज अधिकारियों को पहले से सतर्क कर दें
उन्होंने कहा कि संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी रखी जाए। पेपर लीक न हो और सही पेपर परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। केंद्रों पर तलाशी के लिए पर्याप्त महिला एवं पुरुष कर्मी तैनात किए जाएं। आवागमन में अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। रेलवे और रोडवेज अधिकारियों को पहले से ही सतर्क कर दिया जाए।

प्रयागराज व लखनऊ में सर्वाधिक केंद्र
परीक्षा 12 अक्तूबर को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 तक व दूसरी 2.30 से 4.30 तक है। इसमें 626387 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा सभी 75 जिलों में 1435 परीक्षा केंद्रों पर होगी। सर्वाधिक 67 परीक्षा केंद्र प्रयागराज में और 59 केंद्र लखनऊ में गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com