मथुरा के पुष्पांजलि उपवन स्थित भाजपा कार्यालय में सांसद हेमामालिनी ने बताया कि हमारे देश में भाजपा की सरकार के आने से पहले तमाम तरह के टैक्स लगाए जाते थे। इनमें एंट्री टैक्स, सेल्स टैक्स, एक्साइज, वैट, सर्विस टैक्स जैसे कई टैक्स थे, लेकिन पीएम मोदी ने जीएसटी लागू करके आर्थिक सुधारों की शुरुआत की। एक देश, एक टैक्स व्यवस्था के कारण ही 2017 में केवल 66 लाख जीएसटी जमाकर्ता थे, जोकि अब 1.5 करोड़ हो गया है।
आज जीएसटी कलेक्शन दो लाख करोड़ रुपये प्रतिमाह हो गया है। सांसद ने बताया कि अब जीएसटी सुधारों के तहत पांच फीसदी और 18 फीसदी के टैक्स स्लैब रहेंगे। इससे रोजमर्रा की जरूरत की चीजें सस्ती हो गई हैं। इनमें खाने-पीने का सामान, दवाएं, साबुन, ब्रश, पेस्ट, स्वास्थ्य और जीवन बीमा जैसी सेवाओं पर भी पांच फीसदी टैक्स लग रहा है। सांसद ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के प्रयासों को बढ़ावा देना होगा।
इसके लिए अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करें और हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाएं। जीएसटी की दरें कम होने से, नियम और प्रक्रियाएं और आसान बनने से, हमारे लघु उद्योग, कुटीर उद्योगों को बहुत फायदा होगा। उनकी बिक्री बढे़गी और टैक्स भी कम देना पड़ेगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, महानगर अध्यक्ष हरीशंकर यादव आदि मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal