यूपी के अमरोहा में अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली की क्राइम ब्रांच और अमरोहा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 करोड़ की चंदन की लकड़ी बरामद हुई है और इन तस्करों के कई राज्यों में तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है. चंदन की लकड़ी की तस्करी कर इसे चीन, जापान समेत कई देशों में सप्लाई किया जाता रहा है.
बिजनौर रोड स्थित हाशमी नगर में लकड़ी गोदाम में घुसते ही पुलिस दंग रह गई. हर तरफ चंदन की लकड़ियां पड़ी हुई थीं. लाल-सफेद हर किस्म की लकड़ी को इतने बड़े पैमाने पर देखकर हर कोई हैरान रहे गया. पुलिस ने तत्काल वन अफसरों को मौके पर बुलाया और लकड़ियों की जांच के साथ कीमत पता कराई. मौके पर आरा मशीन और थर्माकोल शीट भी मिली. बताया जाता है कि लकड़ी का कटान कर उसे थर्माकोल सीट में छुपाकर तस्करी की जाती थी.
लकड़ी की कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले दिल्ली ने 1800 किलो चंदन की लकड़ी बरामद की गई थी. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का कहना है कि कारोबार की आड़ में तस्करी का धंधा किया जा रहा था.
शुरुआती जांच में सामने आया कि आयुर्वेदिक दवा और फर्नीचर निर्माण के लिए लकड़ी को चीन और जापान तक सप्लाई किया जा रहा था. लकड़ी को अमरोहा में ही कुछ यूनानी दवाखाना संचालकों को भी सप्लाई किया जा रहा था. दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक दवाखाना संचालक से यहां पूछताछ भी की. हालांकि इस बाबत अभी कोई भी खुलकर कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है.
एसपी अमरोहा विपिन ताला का कहना है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आई थी एक अभियुक्त को पकड़ने के लिए अमरोह पुलिस के साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की तो एक जगह चंदन की लकड़ी भारी मात्रा में पकड़ी गई और यह लगभग 50 करोड़ के आसपास की लकड़ी है जिसमें कि बैग सैंडल वुड है वाइट चंद्रपुर है. जांच में पाया गया है कि लकड़ी को तस्करी कर कई देशों में भेजा जाता था.