उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में कोरोना का टीका लगवाने के बाद ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर की तबीयत बिगड़ गई। टीका लगवाने के बाद अचानक उन्हें चक्कर आने लगे। इसके बाद उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय राणा का कहना है कि मुबस्सिर ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। उन्होंने सुबह ब्लड प्रेशर की दवा ली थी। उनका ब्लड प्रेशर कभी कम हो रहा है तो कभी बढ़ रहा है।
बताया गया कि ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर मुबस्सिर ने आज सुबह शामली की सीएचसी कुड़ाना में टीका लगवाया। टीका लगवाने के कुछ ही देर बाद उन्हें चक्कर आने लगे। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। लेकिन जांच करने के बाद पता चला कि ब्लड प्रेशर बढ़ने पर उन्हें चक्कर आए है। मुबस्सिर को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
उधर, मुजफ्फरनगर जनपद में चरथावल सीएचसी पर टीका लगवाने के बाद पहली तीन स्टाफ की महिलाओं ने कहा कोई दिक्कत नहीं हुई और यह सबको लगवाना चाहिए। इस बात को वह अपने सेंटरों के माध्यम से ग्रामीणों को संदेश भी देंगी। स्वास्थ्यकर्मी कमलेश ने भी बताया कि टीकाकरण के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ है। कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने सभी से टीकाकरण कराने का आह्वान किया।