राजधानी लखनऊ में कामयाब रोड शो के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष शुक्रवार को आगरा में साझा रोड शो किया. तकरीबन चार घंटे तक आगरा में रोड शो करने के बाद दोनों नेताओं ने लोगों को संबोधित भी किया.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले माइक संभालते हुए लोगों से कहा कि साइकिल पर अब हाथ भी लग गया है. इसलिए विकास की रफ्तार अब दोगुनी हो जाएगी. कांग्रेस से गठबंधन पर कहा कि हम दोनों मिलकर राज्य में खुशहाली लेकर आएंगे. अखिलेश के बाद राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश को बदल देंगे
राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भी नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लोग जाते हैं, वहां नफरत फैलाते हैं. कांग्रेस लोगों को जोड़ती है. हर धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है. हम बीजेपी और आरएसएस के लोगों को यूपी से खदेड़ देंगे. बीएसपी पर राहुल ने कहा कि मैं उन पर कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि वे लड़ाई में ही नहीं हैं. सांप्रदायिकता से लड़ने के लिए हमने सपा के साथ गठबंधन किया.
नोटबंदी पर राहुल ने कहा कि मोदी जी ने पूरे देश को लाइन में लगा दिया. उन्होंने गरीबों और मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया. मोदी जी ने 15 लाख देने का वादा किया था. क्या किसी की जेब में 15 लाख रुपए आए?
इससे पहले रोड शो के दौरान अखिलेश और राहुल की एक झलक देखने के लिए लोग घरों की छतों पर टकटक लगाकर बैठे दिखे. काफिला जहां से होकर गुजर रहा है, दोनों पर फूलों की बारिश की जा रही है.बता दें कि आगरा में फेज-1 में 11 फरवरी को वोटिंग होनी है.
राहुल-अखिलेश दोनों विजय बस की छत पर सवार हैं. बस की छत पर ही एसपीजी के जवान भी मौजूद हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम ने ही इस रोड शो का भी रोड मैप तैयार किया है. वहीं दोनों के इस रोड शो में भारी भीड़ भी जुटी है.
इस रास्ते से गुरजा रोड शो
अखिलेश और राहुल का यह रोड शो दयालबाग़ से शुरू होकर भगवान टाकीज, दीवानी चौराहा, सूरसदन, हरीपर्वत, जिला मुख्यालय, छीपीटोला, रकाबगंज होते हुए रामलीला मैदान पर संपन्न हुआ.दोनों नेता विजय रथ पर सवार हो कर जनता का अभिवादन कर रहे हैं.
कानपुर में होगी साझा जनसभा
राहुल गांधी और अखिलेश यादव 5 फ़रवरी को कानपुर में संयुक्त रोड शो की जगह साझा जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. इस दौरान दोनों ही नेता न्यूनतम साझा कार्यक्रम भी जारी कर सकते हैं. गठबंधन की सरकार बनने पर इसी साझा कार्यक्रम के अनुसार योजनाएं लागू की जाएंगी.
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अपने किसान यात्रा के दौरान किए गए वादों को इसमें शामिल कर सकते हैं. किसानों का कर्ज माफ़, बिजली बिल हाफ समेत कई वादों को न्यूनतम साझा कार्यक्रम में जगह मिल सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal