किसान नेता राकेश टिकैत और बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा, केवल किसान ज्ञापन देंगे.
दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान अपने प्रदर्शन को चलाने और सरकार को अपना विरोध दिखाने के लिए लगातार नए प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में 6 फरवरी को उन्होंने 3 घंटे के चक्का जाम का फैसला लिया है. चक्का जाम को लेकर किसानों की तैयारियां भी काफी तेज हैं.
देशभर में चक्का जाम के किसानों के प्रस्ताव से एक दिन पहले राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने ट्रैक्टर रैली निकाली. RLP ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए ये रैली निकाली.
दिल्ली पुलिस के PRO चिन्मय बिस्वाल ने बताया है कि प्रदर्शनकारी किसानों ने चक्का जाम का प्रस्ताव रखा है. ऐसे में इस दौरान 26 जनवरी जैसे हालात न हो जाएं इसलिए दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि दिल्ली की सीमाओं से कोई भी असमाजिक तत्व राजधानी के भीतर न घुस सके.