 समिट की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वीवीआईपी श्रेणी के अन्य अतिथियों की सुरक्षा के मद्देनजर आयोजन स्थल को पांच जोन में बांटा जाएगा। हर जोन की जिम्मेदारी एक एडीएम स्तरीय अधिकारी की होगी। समिट के लिए तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर 22 फरवरी तक रोक लगा दी गई है।
समिट की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वीवीआईपी श्रेणी के अन्य अतिथियों की सुरक्षा के मद्देनजर आयोजन स्थल को पांच जोन में बांटा जाएगा। हर जोन की जिम्मेदारी एक एडीएम स्तरीय अधिकारी की होगी। समिट के लिए तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर 22 फरवरी तक रोक लगा दी गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अतिथियों के लिए प्रवेश आईकार्ड बनाने की व्यवस्था एंट्री गेट के पास विशेष रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर होगी। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के आईकार्ड जिला प्रशासन जारी करेगा। उद्घाटन समारोह के लिए तैयार भव्य पंडाल में पीएम व सीएम के हैंगर सहित एक कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रदर्शनी हैंगर व देश की नामी कंपनियों के सीईओ का हैंगर ही रहेगा। अन्य अतिथि आईजीपी में बने चार सभागारों में आयोजित सत्रों में हिस्सेदारी करेंगे।
एसपीजी की टीम आज पहुंचेगी
डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री की विशेष सुरक्षा व्यवस्था के चलते दिल्ली से एसपीजी अफसरों की टीम रविवार दोपहर तक लखनऊ पहुंच जाएगी। टीम के सदस्य जिला व पुलिस प्रशासन के नामित अफसरों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की तैयारियों को परखेंगे। एसपीजी 20 फरवरी से ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को अपने सुरक्षा घेरे में ले लेगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
