आगरा में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बैठक में मंडलायुक्त को बताया कि 32 स्कूली बसों को नोटिस देने के छह महीने बाद भी फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किए। इसके उलट वह बसें सड़कों पर दौड़ते रहे। स्कूल के बच्चों को अनफिट बसों में सफर करना पड़ रहा था। इस पर मंडलायुक्त ने परमिट निलंबन के साथ 90 दिन के अंदर फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में 768 ऑटो रिक्शा,19 निजी सेवायान, 262 ऑल यूपी मालयान तथा 515 राष्ट्रीय भार वाहनों का तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि से परमिट का नवीनीकरण नहीं मिला। मंडलायुक्त ने पांच साल से फिटनेस व परमिट नवीनीकरण नहीं कराने वाले 1500 वाहनों के परमिट निरस्त करने के निर्देश दिए।
आगरा में जारी किए गए 554 परमिट
पिछले तीन महीनों में आगरा में विभिन्न श्रेणी के 554 परमिट जारी किए गए। 204 परमिट का नवीनीकरण हुआ और विभिन्न कारणों से 350 परमिट निरस्त किए गए। इसी तरह फिरोजाबाद में 413 परमिट जारी हुए, 19 नवीनीकरण व 279 परमिट निरस्त, मथुरा में 346 नए परमिट बने। 56 का नवीनीकरण हुआ और 224 परमिट निरस्त किए गए। मैनपुरी में 280 नए परमिट बने, 14 का नवीनीकरण और 139 परमिट निरस्त किए गए।
इन परमिटों को दी गई मंजूरी
बैठक में मैनपुरी से इटावा वाया करहल, किरतपुर, गांगसी, कुचैला मार्ग पर 35 आवेदनों और मैनपुरी से किशनी वाया भांवत, हन्नूखेड़ा मार्ग पर 5 आवेदनों पर विचार किया गया। वहीं, मथुरा-सादाबाद वाया बल्देव, राया, मगना, जुगसना मार्ग पर आए चार परमिटों को स्वीकृति प्रदान की गई। शिकोहाबाद-एटा वाया रिजोर औंछा मुस्तफाबाद मार्ग पर 14 आवेदनों को लेकर मंडलायुक्त ने परमिट स्थिति पर फीडबैक रिपोर्ट व सर्वे रिपोर्ट मांगी।