यूपीएससी ईपीएफओ एनफोर्समेंट ऑफिसर एकाउंट ऑफिसर्स असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को करवाया जाना है। ऐसे में इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। UPSC EPFO Hall Ticket 2025 ऑनलाइन माध्यम से यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी हुए हैं जहां से अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा तिथि एवं टाइमिंग
यूपीएससी की ओर से ईपीएफओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 दिन रविवार को एक शिफ्ट में करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए टाइमिंग सुबह 9:30 से 11:30 निर्धारित है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करना है।
वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
लॉग इन में जाने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं दिया गया कैप्चा दर्ज करना होगा।
जानकारी सबमिट करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 230 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से ईपीएफओ एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/ एकाउंट ऑफिसर्स (AO) के लिए 156 पद और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के लिए 74 पद आरक्षित हैं।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। परीक्षा एवं इंटरव्यू में अंक रेशियो 75:25 के अनुपात में रहेगा। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal