यूएई में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (टीआरए) ने बताया कि देश में मोबाइल फोन का इस्तेमाल मार्च 2016 तक 228.3 डिवाइस प्रति 100 व्यक्ति तक पहुंच गया है। अबू धाबी में टीआरए ने पिछले वर्षो के तुलनात्मक आंकड़े जारी नहीं किए हैं लेकिन इस बात का खुलासा किया है कि मार्च 2017 में फरवरी की तुलना में 1,32,000 नए उपभोक्ताओं के साथ दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई थी।

यूएई में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी

सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, यह 1.983 करोड़ सदस्यता की कुल संख्या में बढ़ोत्तरी का नेतृत्व करता है।  टीआरए ने कहा कि सदस्यता में सबसे ज्यादा वृद्धि प्रीपेड मोबाइल फोन सेवाओं में दर्ज की गई थी, जिसने मार्च में करीब 104,000 नए सदस्यों को जोड़ा जबकि इसी अवधि के दौरान अनुबंध सेवाओं में 28,000 तक बढ़ोत्तरी हुई।  रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात अपने क्षेत्रीय दूरसंचार नेटवर्क के मामले में अरब क्षेत्र में सबसे पहले स्थान और विश्व के 139 देशों में 26वें स्थान पर है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com